खेल

प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में 3 दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न

प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल, कैली कुरहना, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुग़लसराय) में छठवें वार्षिक खेल उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। खेल उत्सव का मुख्य आयोजन 18 से 20 तक तीन दिवसीय रहा, जबकि 22 को कबड्डी बालक एवं बालिका वर्ग के निर्णायक मुकाबलों के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का भव्य परेड के साथ स्वागत किया गया तथा उन्हें माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात उदयभान सिंह (प्रधान जी) द्वारा दीप प्रज्वलन कर खेल उत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया।

 

इस खेल महोत्सव में प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के अंतर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें पिंक, रेड, ग्रीन एवं ब्लू हाउस के खिलाड़ियों ने भाग लिया।प्राइमरी वर्ग में 25 मीटर टॉफी रेस में विश्वजीत (रेड हाउस) एवं सनाया पटेल (रेड हाउस), 100 मीटर दौड़ में मीनाक्षी (रेड हाउस) एवं आर्यन शर्मा (रेड हाउस), जबकि कोन प्लेट रेस में प्रतीक शर्मा (रेड हाउस) विजेता रहे।जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में यशप्रताप (ग्रीन हाउस) एवं अनामिका चौहान (ग्रीन हाउस), सैक रेस में आर्यन यादव (ग्रीन हाउस) एवं रानी पटेल (रेड हाउस) ने सफलता प्राप्त की। वहीं खो-खो प्रतियोगिता में पिंक हाउस की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।

सीनियर वर्ग में 200 मीटर दौड़ में अमन यादव (रेड हाउस) एवं अनु (रेड हाउस), हाई जंप में अमन यादव (रेड हाउस) एवं अनुराधा सिंह (रेड हाउस), जबकि जेवलिन थ्रो में अरुण यादव (रेड हाउस) विजेता रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रेड हाउस तथा कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रेड हाउस एवं बालिका वर्ग में पिंक हाउस की टीम विजयी रही।

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण मुरारी शर्मा (डिप्टी एसपी, मुगलसराय) रहे। विशिष्ट अतिथियों में विद्यालय के प्रबंधक सूर्यभान सिंह यादव,उदयभान सिंह यादव , डायरेक्टर दिवाकर सिंह यादव, डीन आर. पी. सिंह एवं प्रिंसिपल सुनील कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे।खेल आयोजन इंचार्ज कुमार नन्दजी के कुशल निर्देशन में तथा सुनीता कुमारी एवं समस्त अध्यापकगण के सहयोग से प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। सर्वाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त करने के कारण रेड हाउस को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया।

समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह खेल उत्सव विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन एवं टीम वर्क को सुदृढ़ करने में पूर्णतः सफल रहा।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button