खेल

झांसी की महिला मुक्केबाज इमरोज,रिंकी,आराधना सीनियर स्टेट के फाइनल में पहुंची

लखनऊ,यूपी: झांसी की महिला मुक्केबाज इमरोज,रिंकी,आराधना सीनियर स्टेट बॉक्सिंग में जलवा कायम रखते हुए फाइनल में पहुंची

झांसी।नगर की महिला मुक्केबाज इमरोज खान,रिंकी किशोर,आराधना पटेल लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेल निदेशालय उ.प्र. एवं उ.प्र. बॉक्सिंग संघ के समन्वय से आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में धूम मचा रही है।

रिंकी किशोर ने 48 किग्रा भार,इमरोज़ खान 75 किग्रा वर्ग और आराधना पटेल 80 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दिनांक 24 दिसंबर को तीनों ही फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक के लिए रिंग पर उतरेंगी ।तीनों मुक्केबाजो ने मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुनील कुमार उपकीड़ा अधिकारी/बॉक्सिंग कोच से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button