सांसद खेल महोत्सव समापन समारोह के अवसर पर क्रीड़ा भारती धनबाद की टीम उपस्थित

धनबाद, झारखंड: सांसद खेल महोत्सव समापन समारोह के अवसर पर क्रीड़ा भारती धनबाद जिला के सम्मानित सदस्य और अधिकारी सम्मिलित हुए साथ ही क्रीड़ा भारती के कुल 45 खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय मातृ शक्ति प्रमुख शकुन्तला मिश्रा, जिला अध्यक्ष सुरेश महतो, महानगर अध्यक्ष डॉ राज शेखर सिंह, जिला सचिव मुकुल पाण्डेय, महानगर मंत्री आलोक चौधरी, सुभाष चटर्जी, अजीत उपाध्याय, और रितेश कुमार उपस्थित रहे। सांसद खेल महोत्सव समारोह में आयोजक समिति द्वारा बस सेवा , राम राज चिटाही धाम के लिए प्रदान कराई गई ।
मनईटांड, धनबाद से क्रीड़ा भारती मातृशक्ति की जिला अध्यक्ष रीना साहू की निगरानी में 45 खिलाड़ी एवं योगा कोच पिंटू कुमार , कबड्डी कोच अरुण पाठक , कराटे कोच विक्रम सिंह, कराटे कोच तोरब खान और सहयोगी सक्रिय सदस्या नीतू साव , गीता देवी , प्रीति गुप्ता सम्मिलित हुए।




