सेंट्रल पब्लिक स्कूल ब्रांच चंधासी में आयोजित दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स कार्निवल का शुभारंभ

चंधासी,चंदौली: सेंट्रल पब्लिक स्कूल ब्रांच चंधासी में आयोजित दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स कार्निवल का शुभारंभ अत्यंत उत्साह के साथ हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के सीएमडी डॉ. विनय कुमार वर्मा ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जितेंद्र पहलवान अंतरराष्ट्रीय पहलवान एवं रेलवे कर्मचारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अरविंद चौहान सुप्रसिद्ध क्रिकेटर का माल्यार्पण व अंग वस्त्र से भव्य स्वागत किया गया।
अतिथियों द्वारा मशाल जलाने व विद्यालय के छात्रों को सौंपने के साथ एनुअल स्पोर्ट्स कार्निवल का उद्घाटन हुआ जो छात्रों द्वारा मशाल को लेकर ग्राउंड के चारों तरफ दौड़ लगातें हुए पुनः अतिथियों को दी। इसके पश्चात क्लास पीजी से 8 तक के विद्यार्थियों ने दौड़ में भाग लिया जो पूरे जोश, आत्मविश्वास और खेल भावना के साथ दौड़ लगाई। हर कदम पर उत्साह था। यहां संदेश स्पष्ट था कि मैदान में उतरना ही जीत है।हार-जीत तो सीख का एक हिस्सा है।

इसके बाद कक्षा 9 व 11 के छात्र तथा छात्राओं ने दौड़,स्लो साइकल रेस,खो खो में प्रतिभाग किया।खो खो में कक्षा 11 के बालक तथा बालिका की टीम ने कक्षा 9 को हराया।यह आयोजन विद्यालय की प्रिंसिपल विधु श्रीवास्तव की कुशल देखरेख में संपन्न हुआ जबकि स्पोर्ट्स टीचर कुमार नन्दजी ने रेफरी के रूप में संचालन किया। अभिभावकों की उपस्थिति ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।इस दौरान संचालन कर रहे सज्जाद अली ने भी खेल के दौरान रोमांच लाने का भरपूर प्रयास किया तथा पहले दिन के खेल में विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।



