सेंट्रल पब्लिक स्कूल धूस खास शाखा में वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

धूसखास,चंदौली: सेंट्रल पब्लिक स्कूल धूस खास शाखा में वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारम्भ अत्यंत उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बलवंत कुमार मौर्या (रिटायर्ड आर्मी/वर्तमान एनसीसी ट्रेनर,राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम द्वारा सम्मानित) , डायरेक्टर सुशील कुमार वर्मा,प्रिंसिपल प्रीति गुप्ता के द्वारा किया गया।

माँ सरस्वती की पूजा एवं माल्यार्पण के उपरांत विद्यार्थियों के हाथों मशाल प्रज्ज्वलित कर खेल महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर खेल भावना, अनुशासन और टीम-स्पिरिट का संदेश दिया गया।
महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें विशेष रूप से फ्रॉग रेस, वन लोग रेस, लैम्ब रेस, म्यूजिकल चेयर सहित अनेक रोचक खेल सम्मिलित रहे। सभी प्रतियोगिताएँ सफलतापूर्वक संपन्न हुईं तथा पूरे मैदान में उल्लास और जोश का वातावरण छाया रहा। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान एवं आत्मविश्वास स्पष्ट झलक रहा था।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार द्वारा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं सहयोगी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।



