खेल

साहूपुरी शाखा सेंट्रल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव उत्साह के साथ शुरू

साहूपुरी,चंदौली: साहूपुरी शाखा सेंट्रल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव उत्साह के साथ शुरू। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रिंसिपल सपना पाण्डेय तथा विद्यालय में उपस्थित अतिथियों के रूप में सम्मानित खिलाड़ी अजीत यादव राज्य स्तरीय एथलीट(100मीटर,200 मीटर मेडलिस्ट तथा अक़लाख अहमद (एसजीएफआई शूटिंग खिलाड़ी/नेशनल मेडलिस्ट) के द्वारा किया गया।

माँ सरस्वती की पूजा एवं माल्यार्पण के उपरांत विद्यार्थियों के हाथों मशाल प्रज्ज्वलित कर खेल महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर खेल भावना, अनुशासन और टीम-स्पिरिट का संदेश दिया गया।

महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें विशेष रूप से फ्रॉग रेस , वन लेग रेस सहित अनेक रोचक खेल सम्मिलित रहे। सभी प्रतियोगिताएँ सफलतापूर्वक संपन्न हुईं तथा पूरे मैदान में उल्लास और जोश का वातावरण छाया रहा। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान एवं आत्मविश्वास स्पष्ट झलक रहा था।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार द्वारा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं सहयोगी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button