धर्म

दुल्हीपुर में विराट हिंदू सम्मेलन में जाति-पाति भूल हिंदुत्व को एकजुट होने का आह्वान किया चंद्रभूषण महाराज

दुल्हीपुर,चंदौली: दुल्हीपुर में विराट हिंदू सम्मेलन: जाति-पाति भूल एकजुट होने का आह्वान-चंद्रभूषण महाराज हिन्दू समाज की बंधुता, परस्पर प्रेम, सहयोग तथा स्वाभिमान हेतु विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन मां विंध्यवासिनी लान करवत के परिसर में रविवार को किया गया।सम्मेलन के मुख्य वक्ता जय प्रकाश ने कहा कि भारतीय संस्कृति बचाने के लिए हिंदू समाज की एकजुटता जरूरी है।राष्ट्र को विश्वगुरु के रूप में स्थापित करने के लिए हम सभी को जाति-पाति का भेद मिटाकर हिंदू संस्कृति पर चलना होगा।कहा कि हिन्दू समाज के संगठित होने से राष्ट्र मजबूत बनेगा और सांस्कृतिक मूल्यों व परंपराओं की रक्षा होगी।

विराट हिंदू सम्मेलन के मुख्य अतिथि चंद्रभूषण महाराजजी धर्मांतरण को एक बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि समूचे समाज को एकजुट होकर इसका सामना करना होगा।उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपनी मातृभाषा, स्वभूषा और परंपराओं पर स्वाभिमान रखने का आग्रह किया। कहा कि हमें मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्यों पर भी ध्यान देना जरूरी है।हम सनातन के उपासक हैं हम यहां के मूल हैं हमने इस देश को भारत माता माना है.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राकेश कांत राय ने कहा कि वर्तमान में हिंदू समाज को सशक्त एवं सुदृढ़ करने की आवश्यकता है. हिंदू समाज धीरे-धीरे अल्पसंख्यक होता जा रहा है।इसलिए हिंदू समाज को एक होना होगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जय गुप्ता, चंद्रभूषण महाराज, राकेश कांतराय जी, नितिन पटेल, राधिका गुप्ता, अनिल जी, गुड्डू विश्वकर्मा, पवन प्रजापति, अमित शर्मा, इत्यादि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button