हर बूथ पर पीडीए का पहरा के साथ बीएलए और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन

पीडीडीयू,चंदौली: हर बूथ पर पीडीए का पहरा,सामाजिक न्याय का संकल्प गहरा नारे के साथ बीएलए और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को कैलावर में हुआ। जिसमें पार्टी के बीएलए और कार्यकर्ताओ को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वही कार्यकताओं में जोश भरा। विधायक, पदाधिकारीयो, पूर्व विधायक समेत कार्यकताओं ने भाजपा सरकार की जमकर भड़ास निकाला।
मुख्य अथिति विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर यह सम्मान समारोह किया गया है। कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ है। अभी तक जितने भी एसआईआर हुआ है उसमें 2025 का के जैसा नही हुआ । सत्ता में बैठे लोग एसआईआर की कामयाबी मिले नही चाहते है। प्रथम चरण के एसआईआर हुआ है प्रदेश के सपा बीएलए,कार्यकताओं को बधाई है। अब दूसरे चरण की तैयारी करनी है । जैसे पहले चरण में एसाईआर में भाजपा को मात मिली है वैसे ही दूसरे चरण में भी मेहनत कर भाजपा को औकात दिखा देना है। हमे अपने वोट के अधिकार को बचाना है। प्रदेश की सरकार गलत फहमी की शिकार हो गये है।
जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर ने कहा कि जिन लक्ष्यों के लिए हमलोग इकट्ठा हुए है, एसआईआर में बूथ लेबल पर कार्यकताओं,बीएलए ने यहां योगदान दिया वह अतुलनीय है। सपा के बीएलए ने सिद्ध कर दिया कि सच्चे कार्यकर्ता है। भाजपा में भ्रस्टाचार को पीडीए खत्म करेगा। आपकी भागीदारी ही 2027 के लक्ष्य को पूरा करेगा ।इस दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार, आर के राम, पूर्व चेयरमैन मुसाफिर चौहान, संतोष यादव, केदार यादव, लक्ष्मण पासवान, सारनाथ सिंह इंद्रजीत शर्मा विजय गोंड, राजीव सिंह, लल्लन सिंह, जय प्रकाश तिवारी, गिरजा शंकर पाण्डेय, चन्द्रशेखर यादव, सुदामा यादव, औसाफ़ अहमद, श्याम नारायण यादव, सुरेन्द्र मौर्या,रिजवान मास्टर आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन अनिल यादव ने किया।



