राजनीति

कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने किया नव वर्ष पर महत्वपूर्ण बैठक

पीडीडीयू,चंदौली: नववर्ष के अवसर पर कनिष्ठ अधिवक्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक पीडीडीयू नगर तहसील सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में कनिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी ने नववर्ष को नई ऊर्जा, संकल्प और सकारात्मक सोच के साथ प्रारंभ करने पर जोर दिया।

बैठक में सर्वसम्मति से यह संकल्प पारित किया गया कि कनिष्ठ अधिवक्ता न्यायपालिका में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन पूर्ण निष्ठा तथा विधिक मर्यादाओं के अनुरूप करेंगे। वक्ताओं ने कहा कि न्याय व्यवस्था की मजबूती में कनिष्ठ अधिवक्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और उन्हें अनुशासन, परिश्रम एवं नैतिक मूल्यों के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। इसमें प्रशिक्षण की आवश्यकता, वरिष्ठ अधिवक्ताओं से मार्गदर्शन, कार्य से संबंधित चुनौतियां, न्यायालयीन प्रक्रिया की जटिलताएं तथा भविष्य की संभावनाओं जैसे विषयों पर चर्चा हुई। उपस्थित अधिवक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए और समस्याओं के समाधान हेतु ठोस एवं व्यावहारिक कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आपसी एकता, सहयोग और संवाद से ही अधिवक्ता समुदाय मजबूत बन सकता है। सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने विधि के शासन को सुदृढ़ करने, न्याय के संरक्षण तथा अधिवक्ता समाज की गरिमा बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। अंत में सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और आने वाले वर्ष में अधिवक्ता हितों के लिए संगठित होकर कार्य करने का भरोसा दिलायाल इस अवसर पर त्रिलोकी सिंह, फिरोज अहमद, अमित तिवारी, संतोष शर्मा, राजकुमार, अखिलेश कुमार, प्रशांत पांडे विकास चौहान इत्यादि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button