थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

चन्दौली,यूपी: पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लॉन्गहे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनंत चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अरुण कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0-519/2025 व 518/2025 धारा- 318(4)/316(2)/351(2)/336(3)/338/340(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त सुरेश चन्द पुत्र होरीलाल निवासी गोलघर वाराणसी के बारे में यह सूचना प्राप्त हुई कि सुरेश चन्द पुत्र होरीलाल निवासी गोलघर वाराणसी का तो इस घटना के कोई वास्ता नही है बल्कि घटना में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अभियुक्त सुरेश पुत्र बब्बन निवासी सरौली थाना बलुआ जनपद चन्दौली द्वारा अपने अन्य साथी के साथ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सुरेशचन्द बनकर अपने खाता में जमीन विक्रय के नाम पर पैसा हस्तान्तरित कराकर हड़प लिया गया है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को ग्राम सरौली थाना बलुआ के पास से गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। दिनांक 18.10.2025 को वादी राजू पुत्र स्व हीरालाल निवासी ग्राम फुटिया थाना चन्दौली जिला चन्दौली द्वारा खुद के साथ धोखाधड़ी करके बैनामा करने के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करके रुपया हड़प कर लेने के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 519/2025 धारा 318(4)/316(2)/351(2) बीएनएस व वादी फराज पुत्र हाजी जुनैद निवासी ग्राम चौरहट पो कटेसर थाना मुगलसराय जिला चन्दौली के द्वारा खुद के साथ धोखाधड़ी करके पहले से विक्रय कर चुके सम्पत्ति का बैनामा करने की बात कहकर धनराशि हड़प लेने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-518/2025 धारा-318(4)/316(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह थाना मुगलसराय,अपराध निरीक्षक चन्द्रकेश शर्मा थाना मुगलसराय,हे0का0 दिनेश राम थाना मुगलसराय चन्दौली रहे ।



