मुजफ्फरनगर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में एमपीएल-2 के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल

मुजफ्फरनगर,यूपी: चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग (एमपीएल)-2 के दूसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल संपन्न हुआ। ट्रायल में पूर्व में ही पंजीकृत सभी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ गेंद और बल्ले से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बाहर से बुलाए गए चयनकर्ता पूर्व रणजी खिलाडी प्रशांत गुप्ता, हर्ष माथुर और विकास चौधरी द्वारा लगभग चार घंटे तक सभी खिलाड़ियों की गेंदबाजी बल्लेबाजी क्षेत्र रक्षण और विकेट कीपिंग का बारीकी से देखा गया। ट्रायल में मुजफ्फरनगर के 164, सहारनपुर के 35, शामली के 62 और मेरठ के 23 खिलाड़ियों ने भाग लिया
आज इन सभी जिलों सें कई बीसीसीआई बोर्ड ट्रॉफी खिलाड़ियों ने भी अपना ट्रायल दिया। एमपीएल सीजन-2 मे भाग लेने वाली कई टीमों के ऑनर कोच और मार्की प्लेयर भी आज खिलाड़ियों की प्रतिभा देखने के लिए स्टेडियम मे मौजूद रहे। एमसीए के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर,उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह और अरविन्द भारद्वाज, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, जॉइंट सेक्रेटरी ओमदेव सिंह, विकास राठी, रोहित चौधरी, डॉ हेमंत, डॉ यश अग्रवाल, अमित गर्ग, रोहन त्यागी, मोहमद अरशद, पलक शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



