अपराध

पचास हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार हुआ तथा विस्फोटक व अवैध असलहा भी बरामद

चन्दौली,यूपी: मोहरगंज से एक बड़ी खबर की थाना बलुआ व थाना धीना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ₹50,000 के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 04 जिलेटिन रॉड (विस्फोटक पदार्थ), 01 अवैध असलहा (.32 बोर) तथा 03 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) एवं क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार के नेतृत्व में थाना बलुआ व थाना धीना की पुलिस टीम ने बहोराचण्डौल रेलवे स्टेशन के पास पुलिया, थाना धीना क्षेत्र से अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू (28 वर्ष), निवासी ग्राम सराय, थाना बलुआ को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त पर हत्या के प्रयास एवं विस्फोटक से घर को क्षतिग्रस्त करने का आरोप है। पूछताछ में अभियुक्त ने पुरानी रंजिश के चलते खुशबू किन्नर को मारने की नीयत से उसके घर को क्षतिग्रस्त करने की बात स्वीकार की है। घटना के बाद से वह फरार होकर बिहार में छिपा हुआ था।गिरफ्तारी के बाद थाना बलुआ में अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button