थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक ट्रेलर वाहन के साथ 198 लीटर शराब, 01 अभियुक्त गिरफ्तार

चन्दौली,यूपी: पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लॉन्गहे द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनंत चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना बलुआ के नेतृत्व में उ0नि0 यज्ञनारायण यादव मय हमराह टीम के साथ चेकिंग के दौरान मुखबिरी की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा महरौड़ा मड़ई के पास बहद ग्राम महरौड़ा के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रेलर वाहन (बिना नम्बर के) जिसमें अवैध बीयर किंगफिशर चार पेटी में कुल 96 केन (48 लीटर) , अवैध टर्बोग बीयर शराब 03 पेटी में 72 केन (36 लीटर) , अवैध ब्लू लाईम शराब 570 पाउच टेट्रा पैक (114 लीटर) सहित कुल 198 लीटर अवैध देशी शराब व बीयर बरामद कर एक अभियुक्त विजेता कुमार पुत्र विद्यानंद सागर उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम पंडुरी थाना नासिरगंज जनपद रोहतास राज्य बिहार को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 14/2026 धारा 60/63 उ0प्र0 उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम व 318(4)/ 319(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ विवरण- पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया कि बिहार मे शराब बन्दी के कारण बनारस से शराब खरीद कर बिहार मे अधिक दामो पर हम बेचते है जिससे ज्यादा लाभ होता है। वाहन के चेचिस नम्बर का कुछ अक्षर खुरचकर मिटा दिया हूँ। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-विजेता कुमार पुत्र विद्यानंद सागर उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम पंडुरी थाना नासिरगंज जनपद रोहतास ( बिहार)



