रामनगर टूर्नामेंट 2026: रोमांचक मुकाबले में मुगलसराय स्पोर्टिंग क्लब की जीत

रामनगर,वाराणसी/चंदौली: स्थानीय खेल मैदान पर आयोजित रामनगर टूर्नामेंट 2026 में आज एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। यह मैच मुगलसराय स्पोर्टिंग क्लब (M.U.F.C) और सिगरा की टीमों के बीच हुआ, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
7-A-Side फॉर्मेट में हुआ मैच ,खेल आयोजकों के अनुसार, यह प्रतियोगिता 7-साइड फॉर्मेट के तहत खेली जा रही है। छोटे मैदान और कम खिलाड़ियों के कारण मैच की रफ्तार काफी तेज रही।
कप्तान मो० साहिल का निर्णायक गोल। मैच के दौरान सबसे बड़ा आकर्षण मुगलसराय टीम का रक्षात्मक और आक्रामक खेल रहा। खेल के 25वें मिनट में मुगलसराय के कप्तान मो० साहिल ने शानदार मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। अंत तक सिगरा की टीम इस गोल की बराबरी नहीं कर पाई और मुगलसराय स्पोर्टिंग क्लब ने 1-0 से यह मैच अपने नाम कर लिया।
विजेता टीम (M.U.F.C) की सूची:मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम में कप्तान मो० साहिल के साथ राहुल कुमार, चंदन यादव, माइकल सिंह, अमन, आकाश यादव, मो० आबिद और तुषार ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के मैनेजर मो० इज़हार अंसारी और सेक्रेटरी मो० वक़ार ने टीम की इस जीत पर खुशी जाहिर की है।
(रिपोर्टर:हयात अंसारी, इंडियंस न्यूज)



