सद्भावना कप 2026: कप्तान चंदन के गोल से मुगलसराय बना चैंपियन,गुड्डू सिंह ने दिया ट्रॉफी

मोहम्मदगंज (पलामू)/चंदौली: मोहम्मदगंज कॉलोनी स्थित सिंचाई विभाग के मैदान पर आयोजित ‘सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2026’ का भव्य समापन हुआ। राज्य स्तरीय खेल भावना को प्रदर्शित करते इस टूर्नामेंट में मुगलसराय स्पोर्टिंग क्लब (MUFC, चन्दौली) ने फाइनल में मिर्जापुर को 1-0 से हराकर गोल्ड मेडल और ट्रॉफी पर कब्जा किया।
मैदान पर दिखा राज्य स्तरीय रोमांच।टूर्नामेंट का आगाज 20 जनवरी 2026 को मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता उत्तम सिंह उर्फ गुड्डू सिंह द्वारा किया गया था। पूरे प्रतियोगिता के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला:

सेमीफाइनल: मुगलसराय ने लातेहार (झारखंड) को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।बिहार बनाम मिर्जापुर: टूर्नामेंट के एक अन्य रोमांचक मैच में मिर्जापुर ने बिहार को हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था।फाइनल: खिताबी मुकाबले में मुगलसराय के कप्तान चंदन यादव ने निर्णायक गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई।टीम मैनेजर मो. इजहार अंसारी और कोच नाज़िश अंसारी के मार्गदर्शन में खेलने वाली विजेता टीम के खिलाड़ियों में आदर्श, राज, राज कुमार, अमन, सुहेल, चंदन यादव (कप्तान), अनस, आशीष, अजय, ओझा और तुषार।स्थानापन्न खिलाड़ी: आबिद, राहुल, मारियो, साहिल, नाज़िश और राजू।
पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि गुड्डू सिंह ने विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल खेल प्रतिभाएं निखरती हैं, बल्कि समाज में आपसी सद्भावना भी बढ़ती है। शानदार मैनेजमेंट के लिए उन्होंने टीम मैनेजर और कोच की भी सराहना की।



