थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा 01 अवैध देशी रिवाल्वर व 02 जिन्दा कारतूस के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

चन्दौली,यूपी: पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में* प्रभारी निरीक्षक धानापुर त्रिवेणी लाल सेन के नेतृत्व में थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28 जनवरी को समय करीब 03.30 AM बजे को मुखबिर की सूचना के आधार पर बिन्दपुरवा मोड़ के पास स्थित मन्दिर के पास से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध देशी असलहा बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रमोद पासवान पुत्र घूरन पासवान निवासी ग्राम अहिकौरा थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुई। गिरफ्तार अभियुक्त के जैकेट में से एक अवैध रिवाल्वर .32 बोर व तथा जैकेट के जेब से दो जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 17/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धानापुर जनपद चन्दौली पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में SHO त्रिवेणी लाल सेन प्रभारी निरीक्षक थाना धानापुर,उ0नि0 अभिराज सरोज चौकी प्रभारी भदाही, हे0का0 देवनाथ सिंह थाना धानापुर, का0 इन्द्रजीत यादव थाना धानापुर जनपद चन्दौली रहे।



