ब्रेकिंग न्यूज़

मुगलसराय मैनाताली निवासी संतोष जायसवाल का शव मिला झारखंड में

पीडीडीयू नगर,चंदौली: मुगलसराय के मैनाताली निवासी संतोष जायसवाल (40) वाराणसी के मोहम्मद अली की स्विफ्ट कार चलाता था। मुगलससराय रेलवे के टैक्सी स्टैंड से रिजर्व सवारियों को लेकर आता जाता था। 19 अगस्त की शाम सवारियों को लेकर बिहार गया था। कई दिन बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटा। इसके। बाद उसकी वृद्ध मां राम दुलारी ने 24 अगस्त को मुगलसराय कोतवाली ने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

इस बीच परिवार वालो ने युवक की खोजबीन जारी रखी। खोजबीन के दौरान परिवार वालो ने वाहन की लोकेशन की । शनिवार को बिहार के गया स्टेशन पहुंचे, जहां कार लावारिस हाल में खड़ी मिली। लेकिन पूछताछ के बाद भी संतोष का पता नहीं चल सका। कार चालक का शव झारखंड के हंटरगंज में नहर में मिला।मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मैनताली के रहने वाले युवक संतोष जायसवाल (40) का शव झारखंड के हंटरगंज स्थित नहर में बरामद हुआ है । युवक के गायब होने के बाद मां की तहरीर पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी । युवक पेशे से चालक था और डीडीयू जंक्शन स्थित टैक्सी स्टैंड से रिजर्व सवारी लेकर बिहार गया था ।

जांच पड़ताल से अबतक यही पता चला की अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव फेंक दिया। बाद में मुगलसराय कोतवाली पुलिस भी झारखंड के रवाना हो गई। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली में गुमशुदगी की दर्ज हुई थी। 19 तारीख को गाड़ी बुक करके कुछ लोग ले गए थे। । दो दिन बाद इसकी हत्या करके शव फेंक दिए। बिहार और झारखंड की पुलिस काफी सहयोग किया। तफ्तीश करके शव व गाड़ी को बरामद कर लिया गया है। झारखंड के हंटरगंज थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। शव देर रात तक घर पर पहुंची ।झारखंड पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button