रेलवे व अश्मिता नाट्य संस्था के तत्वावधान में लीलापुर फाटक पर गेट संख्या 75 पर नुक्कड़ नाटक
चंदौली,यूपी: पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर डिबीजन की तरफ से क्षेत्र के जन जागरण को सचेत करने के उद्देश्य से लीलापुर ग्राम सभा लीलापुर फाटक पर गेट संख्या 75 पर एक नुक्कड़ नाटक “जान है तो जहान है” का मंचन किया गया।
यह नुक्कड़ नाटक जनपद की अग्रणी नाट्य संस्था अस्मिता सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मुगलसराय के कलाकारों द्वारा किया गया।
जिसमें अभिनय के माध्यम से यह दिखलाया गया कि यदि रेलवे लाइन का फाटक गिरा हो तो उसे पार ना करे।जब काली बिल्ली रास्ता काटती है तो यात्री अपनी यात्रा को पल भर के लिए रोक देते है परंतु जब फाटक गिरा होता है जब यात्री फाटक के नीचे से खुद भी निकलते हैं और अपनी मोटर बाइक को भी निकालते है जो की दंडनीय अपराध तो है ही परंतु उससे ज्यादा जीवन को जानबूझकर मृत्यु के काल मे डालने के समान है।
नाटक की परिकल्पना व निर्देशन और अभिनय तीन बिंदुओं को स्वयं विजय कुमार गुप्ता ने किया। नाटक में देवेश महाराज ,रवि शंकर ,अनवर सदात,अंजू चौहान, संचालन व अभिनेता प्रमोद अग्रहरी ने अपने भूमिका से न्याय किया।
मौजूद ग्रामवासियों ने इस नाट्य कला की प्रसंसा करते हुए सभी कलाकारों को पीने के पानी की व्यवस्था ग्राम सभा लीला पुर फाटक पर किया।
उसके बाद गेट संख्या 74 पर भी इसी नाटक का मन्चन किया गया।वहां पर भी सभी ग्रामवासियों ने तालियां बजा कर तपती धूप में कलाकारों की मेहनत और कलाकारी का आनंद लिया साथ ही यह सोचने पर मजबूर हुए कि वह कितनी बड़ी गलती करते हैं कि जब फाटक गिरा होता है तो वह उसके नीचे से पार होते हैं इसके साथ ही मौजूद दर्शकों ने शपथ लिया कि हम इंतजार करेंगे फाटक खुलने का ।जब फाटक खुल जाएगा तभी हम लोग रेलवे लाइन पास करेंगे।
इस मौके पर सेफ्टी आफिसर ने कहा कि जब भी रेलवे फाटक गिरा हो तो उसके नीचे से पार ना करे और ना ही मोटरसाइकिल पार करने कि कोशिश करें इससे आपके जान जाने की संभावना बनी रहती है और यह एक दंडनीय अपराध है जिसके लिए आपको जेल भी जाना पड़ सकता है इसलिए सतर्क रहें सावधान रहें और अपनी रक्षा करें।