ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर छात्रों ने देखा मणिकर्णिका फिल्म
पीडीडीयू,चंदौली: अलीनगर सकलडीहा रोड स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में रानी लक्ष्मीबाई का जयंती मनाया गया।इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन कृष्ण मोहन गुप्ता ने रानी लक्ष्मीबाई के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और इस दौरान छात्रों को बताया कि रानी लक्ष्मीबाई का जीवन बड़ा ही संघर्ष भरा रहा है,उनके जैसा वीरांगना अब के समय में नामुमकिन है।18 वीं शताब्दी में अग्रेजों को धूल चटाने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की गाथा आज भी गाई जाती है।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल मौर्य ने कहा ऐसी साहसी वीरांगना महिला कि तरह आज हर बेटीयों को बनना है।रानी लक्ष्मीबाई अपने प्रत्येक कर्त्तव्यों का पालन कैसे करना है,भली भांति जानती थी।
वही इस दौरान विद्यालय के छात्रों को रानी लक्ष्मी बाई पर आधारित मणिकर्णिका फिल्म भी स्मार्ट क्लास रूम में दिखाया गया।इस फिल्म को देखकर छात्र भावुक और उनकी साहस के पराक्रम की बहुत सराहना किया।इस दौरान उप प्रधानाचार्य प्रकाश मंडल ने बताया कि यह मणिकर्णिका फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है और प्रेरणादायक थी।जिससे विद्यालय के बच्चे को यह ज्ञात हुआ कि हमें आजादी अंग्रेजों से कितने संघर्षों के बाद मिला है और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को भी जीवन में संघर्ष से पीछे नहीं हटना चाहिए,रानी लक्ष्मीबाई की तरह किसी भी क्षेत्र में अंततः अपना संघर्ष करते रहना चाहिए हार नहीं मानना चाहिए।यह फिल्म आज के प्रत्येक युवाओं को देखकर प्रेरणा लेना चाहिए।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण नवीन भूषण, निहोरी यादव,विजय कुमार, करन शुक्ला,हिमांशु शर्मा,विशाल राज,सन्नी शर्मा, सनोज कुमार,तापसी मंडल,रीना कुमारी,बंदना शर्मा, आकांक्षा श्रीवास्तव,दीपशिखा भास्कर,संतप्यारी,नम्रता तिवारी,जानकी, सुजैन मैगडिलिया,सुनीता सोरेन,सीमा कुमारी,दीपिका शर्मा,प्रीति शर्मा,मंजू पाठक आदि उपस्थित रहे।इस दौरान कार्यक्रम का संचालन हेमंत विश्वकर्मा ने किया।