धर्म

गुरु नानक देव साहिब जी के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निफा चंदौली ने लगाया शिक्षा का लंगर

चंदौली: पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम आफ़ आर्टिस्ट एंड ऐक्टिविस्ट (निफा चंदौली) के जिलाध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) के दिशानिर्देश अनुसार पूरी टीम के सहयोग से शिक्षा का लंगर लगाया गया। यह सेवा एक छोटे से विद्यालय में आयोजित की गई,जहाँ जरूरतमंद बच्चों को गुरु नानक देव जी साहिब के 555 वे प्रकाश पर्व (अवतरण दिवस) को समर्पित करते हुए लगभग 150 बच्चों को उनकी पढ़ाई में काम आने वाली स्टेशनरी का सामान सेवा के रूप में वितरित किए गए।

इस अवसर पर चंद्र भूषण मिश्रा ने बच्चों को गुरु नानक देव जी के आदर्शों पर चलने के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब का जीवन हमें सच्चाई, ईमानदारी और मानवता की सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) ने गुरु नानक देव जी के तीन मुख्य आदर्शों पर चलने की बात कही – नाम जपो,कीरत करो, वंड छको

कार्यक्रम में निफा चंदौली के टीम के सदस्य एवं पदाधिकारी- जिला कोऑर्डिनेटर तरनदीप सिंह, रवनीत सिंह (जेन-ज़ी एक्टिविस्ट) ज्योति गोंड, इंदरजीत सिंह रिप्पी, मुकेश जायसवाल, अजीत कुमार सोनी, डिंपल सिंह (एडवोकेट), अनुष्का चौरसिया, संता सिंह राजन, संजू मौर्या , वारिज कपूर और रवि प्रसाद भी उपस्थित रहे। सभी ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए बच्चों को प्रेरित किया और इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button