मनोरंजन

सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल मरियम नगर गाजियाबाद का वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन

गाजियाबाद,यूपी: गाजियाबाद के मरियम नगर स्थित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में 24 नवंबर 2024 को वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस वर्ष वार्षिकोत्सव का थीम “परिवर्तन… तब से अब तक” था।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता डॉ. फादर शिनोज़ ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम गाजियाबाद के पार्षद वीरेंद्र त्यागी,डॉ प्रवीण कुमार भी शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर लीना, स्कूल की प्रबंधक सिस्टर बेट्सी और उप-प्रधानाचार्य सिस्टर दिलमा, स्वागत समिति के सदस्य शिवा त्यागी और कपिल शर्मा ने मुख्य अतिथि सुनील शर्मा और अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया। विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने मुख्य अतिथियों के स्वागत में गरिमामय भाव से परंपरागत रीति-रिवाजों का निर्वाह किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और प्रार्थना नृत्य के साथ हुआ, जिसके बाद छात्रों ने थीम आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। छात्रों ने अपने नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज में आए बदलावों को उजागर किया। विशेष आकर्षण “परिवर्तन” नामक नाटक रहा, जिसकी स्क्रिप्ट ज्योति त्यागी, मिस मान्या, सीमा डी’सूजा और अलका पीटर्स ने लिखी थी। इस नाटक में समय के साथ समाज में हुए सकारात्मक बदलावों का संदेश दिया गया, जिसने दर्शकों को प्रेरित किया।

समारोह के अध्यक्ष डॉ. फादर शिनोज ने भी विद्यालय के वार्षिकोत्सव की थीम और छात्रों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की।कार्यक्रम का समापन पर सिस्टर लीना के धन्यवाद ज्ञापन किया  जिसमें उन्होंने सभी छात्रों, शिक्षकों, और अभिभावकों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button