शिक्षा
सेंट्रल पब्लिक स्कूल साहूपूरी ब्रांच के प्रांगण में मिलिए सेलिब्रिटी से कार्यक्रम

पीडीडीयू, चंदौली: सेंट्रल पब्लिक स्कूल साहूपूरी ब्रांच के प्रांगण में मिलिए सेलिब्रिटी से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दयाराम (खुटहा ) भोला पाल (व्यासपुर)और आनंद यादव ( भुजहुआ) अधिवक्ता के रूप में मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम को दो भाग में बांटा गया पहले हमारे अधिवक्ताओं ने बच्चों को कानून से संबंधित जानकारियां दी और बाद में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चों ने कानून से जुड़े तरह-तरह के प्रश्न किये जिसका उत्तर हमारे अधिवक्ताओं ने बड़ी सहजता से दिया। बच्चों ने कुछ धाराओं के बारे में भी जानकारी ली।विद्यालय के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा की भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति हुई तथा उन्होंने आज के कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए कक्षाओं का निरीक्षण किया और साथ में बच्चों से भी बातचीत की जिससे बच्चे भी बड़े उत्साहित दिखे।