शिक्षा

सीपीएस चंधासी ब्रांच में “बाल मेला” का आयोजन, विभिन्न झलकियां रही आकर्षक

चंधासी,चंदौली: सेंट्रल पब्लिक स्कूल (सीपीएस) चंधासी ब्रांच ने हर वर्ष की तरह इस बार भी 8 दिसंबर 2024 को “बाल मेला” का आयोजन किया। यह मेला छात्रों की रचनात्मकता, प्रतिभा और सामूहिक प्रयास का प्रदर्शन करने के लिए एक अद्भुत मंच बना, जहां अभिभावकों, छात्रों और अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीनानाथ (संयोजक, संयुक्त पेंशनर कल्याण समिति) द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण से हुआ। साथ ही दीप प्रज्वलन डॉ. विनय कुमार वर्मा (सीपीएस के सीएमडी) के द्वारा किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि और सभी आए हुए विशेष अतिथियों को माला पहनाकर और अंगवस्त्रम से विभूषित व सम्मानित किया गया।इसके बाद औपचारिक तौर पर फीता काटकर मेले की विभिन्न झांकियों, प्रदर्शनी और स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल्स का शुभारंभ किया गया।

विशेष अतिथियों में जगदीश खरवार (रेलवे टेक्निशियन, सेवानिवृत्त),शिवकुमारी (गृहणी),सपना पाण्डेय (प्रिंसिपल, सीपीएस साहूपुरी),सत्यम वर्मा (डायरेक्टर, सीपीएस ग्रुप) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विनय कुमार वर्मा ने की। उन्होंने अन्य अतिथियों के साथ सभी झांकियों और प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट्स की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

प्रमुख गतिविधियाँ और आकर्षण का केंद्र बना रहा जिसमें मुख्य रूप से – साइंस एग्ज़िबिशन में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता को बखूबी प्रस्तुत किया। मुख्य मॉडल थे:वाटर प्यूरीफायर, वाटर लेवल इंडिकेटर, पीरियॉडिक टेबल, सोलर सिस्टम, हार्ट फ़ंक्शन मॉडल रहा।कॉमर्स सेक्शन में व्यावसायिक और वित्तीय अवधारणाओं को प्रदर्शित करने वाले मॉडल शामिल थे:बैलेंस शीट, बैंक मॉडल, भारतीय रिजर्व बैंक, टोल प्लाजा, फूड बैंक, इंडस्ट्री और कंज्यूमर फोरम रहा।

झांकियों के माध्यम से सामाजिक और वैज्ञानिक संदेश दिए गए। प्रमुख झांकियां थीं:डिजिटल इंडिया, गुड टच-बैड टच, भारत माता,द ग्रेट साइंटिस्ट,नो वॉर रही।स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल्स बच्चों द्वारा लगाए गए थे जिसमें गोलगप्पा, समोसा, पेटीज, इडली, दूध का पायस,पिज्जा, मंचूरियन, रसगुल्ला ,चाय और कॉफी व अनेको लजीज व्यंजन अपने सुस्वादु सुगंध को बिखेर रहे थे।

इस दौरान सीपीएस स्कूल ब्रांच के सभी शिक्षक मौजूद रहे एवं अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ अपने-अपने दायित्वो को निभाया।सज्जाद अली ने कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विनय कुमार वर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल विधु श्रीवास्तव ने की।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button