मनोरंजन
सीपीएस स्कूल साहूपूरी ब्रांच में कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

पीडीडीयू,चंदौली: साहूपूरी ब्रांच में कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक के रूप में मोखन राम पटेल( रिटायर्ड प्रिंसिपल) ,छेदी प्रसाद (हिंदी के टीचर) एवं चंद्रशेखर पटेल (पत्रकार) शामिल रहे।
इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी-अपनी कविताएं गाकर सुनाई जिसमें प्रथम स्थान पर अन्नपूर्णा सिंह, द्वितीय स्थान पर स्नेहा जायसवाल तथा तृतीय स्थान पर अंशिका पटेल रही।
इसी के साथ साहूपूरी ब्रांच की अनुश्री क्लास छः की छात्रा ने ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त की और अपने विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय परिवार की ओर से उसे बधाई दी गई और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।