सेंट्रल पब्लिक स्कूल परशुरामपुर ब्रांच में हिंदी कविता प्रतियोगिता आयोजित

परशुरामपुर,चंदौली: सेंट्रल पब्लिक स्कूल परशुरामपुर ब्रांच के प्रांगण में हिंदी कविता प्रतियोगिता कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियर विभाग के रेलवे से सेवा निवृत रामजी यादव तथा सच्चल यादव को सादर पूर्वक आमंत्रित किया गया । जिसमें हिंदी कविता की प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों ने भाग लिया जिसमें सब छात्र और छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सभी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम स्थान पर कक्षा 2 मोहम्मद कैफ और कक्षा 2 द्वितीय स्थान पर आदित्य कुमार यादव कक्षा 2 तृतीय स्थान पर पीहू यादव ने प्राप्त किया । जिसमें कक्षा 2 के बच्चों का वर्चस्व बरकरार रहा । विद्यालय की प्रधानाचार्य और अजीत यादव द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज किया गया।
इस अवसर पर सीएमडी डॉक्टर विनय कुमार वर्मा का आगमन बहुत ही रोचक पूर्ण रहा जहां कुछ ही क्षणों पूरे विद्यालय में बच्चों के साथ-साथ सभी लोगों में उत्साह भर गया उन्होंने अपने कविता द्वारा बच्चों के मन को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।