सेंट्रल पब्लिक स्कूल के साहुपुरी ब्रांच में बाल दिवस मेले का आयोजन किया।

चंदौली,साहूपूरी: सेंट्रल पब्लिक स्कूल के साहुपुरी ब्रांच में बाल दिवस मेले का आयोजन किया। यह मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने पूरे उल्लास के साथ बच्चों तथा अध्यापक, अध्यापिकाओं के मेहनत और अभिभावकों का समर्थन मिलने से अपनी छाप लोगों के मन में बिखरे गया। मेले में बच्चों ने तरह-तरह के व्यंजन बनाए थे जिसका लोगों ने भरपूर लुफ्त उठाया। बच्चों के द्वारा तरह-तरह की झांकियां तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जिसने लोगों का मन मोह लिया तथा सभी आगंतुकों ने इसकी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राकेश कुमार सिंह (सीएचएमएनडीआरफ) एवं विशिष्ट अतिथि में के रूप में गार्गी सिंह पटेल( जिला अध्यक्ष महिला सभा चंदौली) उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय के सीएमडी डॉक्टर विनय कुमार वर्मा ने किया तत्पश्चात आगंतुकों ने सभी स्टालों तथा झांकियां का अवलोकन किया। विद्यालय के सीएमडी डॉ विनय वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को बहुमुखी प्रतिभा उभारना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश सिंह प्रधान बखरा ,संदीप पटेल (प्रधान प्रतिनिधि) व्यासपुर , गीता सिंह (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) , चंदा देवी (आशा कार्य कत्री) विनय कुमार शुक्ला (एचडी अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंग्लिश लैंग्वेज) इरशाद सिद्दीकी, हरिओम आनंद,आशुतोष मिश्रा,अमित,अनुराग आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन किशोरी लाल और संतोष कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की इंचार्ज सपना पाण्डेय ने किया।