धर्म

अखिलानंद ने सनातन धर्म में तीन ग्रंथों का विशेष महत्व को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में बताया

पीडीडीयू,चंदौली: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल नगर के शाहकुटी स्थित काली माता मंदिर के पास अन्नपूर्णा वाटिका प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस व्यास पीठ से श्रीमद् भागवत व श्रीमानस मर्मज्ञ अखिलानन्दजी महाराज ने भगवान के सुंदर चरित्र का मार्मिक ढंग से वर्णन कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। महराज ने कहा कि पुष्टि पुरुषोत्तम के प्राकट्य से पहले तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्रों का श्रवण करना पड़ता है क्योंकि श्रीमद् भागवत महापुराण मे भगवान श्रीकृष्ण पूर्ण ब्रह्म है अतः पूर्ण ब्रह्म की प्राप्ति बिना राम चरित मानस के नहीं हो सकती है।

मानस के एक एक पात्र का जीवन आदर्श जीवन है। हमारे मनीषियों ने कहा है कि राम जैसा कोई पुत्र नहीं हो सकता के दशरथ जैसा पिता, कौशल्या जैसी माता,भरत जैसा भाई, सीता जैसी कोई पत्नी, वशिष्ठ जैसा गुरू व रावण जैसा शत्रु नहीं हो सकता। इसलिए मानस के एक एक पात्र आदर्श है। सनातन धर्म मे तीन ग्रंथों का विशेष महत्व है। पहला रामायण, दूसरा श्रीमद भगवत गीता और तीसरा श्रीमद् भागवत महापुराण। देखा जाय तो सभी वियोग के द्वारा ही ईश्वर को प्राप्त किए है। इसलिए जब तक हम अपने जीवन में मानस के पात्रों को नहीं उतारते तब तक योग की सिद्धि नहीं होती है। यदि वास्तव में हमे जीवन में सुख शांति और विश्राम चाहिए तो हमे प्रत्येक क्षण भगवान कृष्ण को प्रकट करना है। मौके पर उपेन्द्र सिंह, बृजेश सिंह,संतोष शर्मा, यज्ञनारायण सिंह, कन्हैयालाल जायसवाल, छाया पाण्डेय, रेखा अग्रवाल, विकास चौबे, आलोक पांडेय, वैभव तिवारी बेचन पांडेय , भागवत नारायण चौरसिया, बंटी सिंह, मिथलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे। संतोष पाठक, मनोज श्रीवास्तव, अतुल दूबे, सुमित सिंह, विकास चौबे इत्यादि श्रोताओं ने घर्म के महत्व को सुना।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button