एसजी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव प्रतिभा कार्यक्रम हुआ संपन्न

पीडीडीयू,चंदौली: रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद साधना सिंह, विद्यालय के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल व चेयरपर्सन उमा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। वहीं प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार तिवारी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियां के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती, मराठी सहित विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य को प्रस्तुत कर देश की संस्कृति को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया। इसके अलावा विभिन्न धार्मिक व सामाजिक विषयों पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोहा। इस दौरान सांसद साधना सिंह ने कहा कि छात्रों में आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी होना बहुत ही आवश्यक है। वार्षिकोत्सव के माध्यम से विद्यालय के मंच पर प्रतिभा प्रदर्शन से बच्चों में आत्म विश्वास व कौशल का विकास होता है। इससे उनमें अपने विचारों को दूसरों तक पहुंचाने में मदद मिलती है। बच्चे किसी भी देश के भविष्य होते हैं। इसलिए उनके शिक्षा की नींव को मजबूत करने से उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है। प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय नौनिहालों की बेहतर शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास करता है। ताकि एक बढ़िया शिक्षा वातावरण तैयार किया जा सके।
बच्चों की छिपी प्रतिभा को उभारने के लिए विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ गैर शैक्षणिक गतिविधियों पर पूरा ध्यान दिया जाता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों का कुशल निर्देशन महत्वपूर्ण है। वहीं उन्होंने अभिभावकों से इसमें पूरा सहयोग करने की अपील भी की। इस मौके पर डॉ अनिल यादव, डॉ विनय कुमार वर्मा, पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल, सनी अग्रवाल, आलोक सिंह, चंद्रकांत तिवारी,राजा अग्रवाल, धर्मराज यादव, सतीश जिंदल, डॉ डीपी सिंह, बासुदेव यादव, सवरु यादव, विनय वर्मा, आशीष विद्यार्थी, अनिल अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे।