माँ खंडवारी पीजी कॉलेज में मेंहदी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

चहनिया,चंदौली : माँ खंडवारी पीजी कॉलेज में 20 दिसंबर 2024 को संपन्न हुई मेंहदी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 27 दिसंबर 2024 को भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने विजेताओं को अपने हाथों से मेडल, विनिंग पट्टी, प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किया ।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकुर बरनवाल बी ए प्रथम वर्ष , द्वितीय स्थान प्रिया राय बी ए तृतीय वर्ष,तृतीय स्थान ज्योत्सना मौर्या एम ए थर्ड सेमेस्टर को प्राप्त हुआ। इसके साथ ही, अमीषा विश्वकर्मा, आँचल यादव, जन्नत बानो, दीक्षा मिश्रा, और चांदनी जायसवाल को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर निर्णायक मंडल में डॉ. मंजूली सिंह, डॉ. अनामिका पाठक, और शालिनी शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समारोह में संस्था के निदेशक अवनीश कुमार सिंह और प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार चौरसिया महिला पी जी कालेज के प्राचार्य डॉ अश्वनी कुमार श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं राजर्षि टंडन विभाग द्वारा किया गया।