स्टूडेंट पब्लिक स्कूल में “विंटर साइंस मेला” का आयोजन हुआ

चन्दौली, पीडीडीयू नगर: स्टूडेंट पब्लिक स्कूल में ग्रीष्म कालीन विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । बच्चों ने एस सी प्रोजेक्ट के प्रति उत्साह बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया । प्रोजेक्ट में हाइड्रोलिक जे सी बी मशीन, ह्यूमन ऑर्गन सिस्टम, न्यूरॉन मॉडल, डाइजेस्टिव सिस्टम, वाटर फिल्टर, नेचुरल डिजास्टर ग्रीन हाउस ईफेक्ट इत्यादि काफी अच्छे थे ।
बच्चों ने खाने के भी स्टाल को लगाकर भिन्न भिन्न व्यंजनों के द्वारा लोगों का मन मोह लिया ।उक्त अवसर पर विकास श्रीवास्तव,डॉ आसिफ, नमिता,रेहाना सहित स्कूल के समस्त कर्मचारियों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।
कार्यक्रम के समापन पर राजीव श्रीवास्तव चेयरपर्सन ने अपने सम्बोधन में कहा की स्कूल में इस तरह का आयोजन करने से बच्चों में उत्साह वर्धन होता है साथ ही निकट भविष्य में और अच्छा काम करने की प्रेरणा भी मिलती हैं मै सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।इस अवसर पर सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं तथा सभी सम्मानित अभिभावकों का इस आयोजन के मौके पर सभी का आभार प्रकट किया।