शिक्षा

ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी में ग्राम प्रधान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक ने लिया भाग

चंदौली,पीडीडीयू: सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र मथेला चहनियां पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथी ब्लॉक प्रमुख चहनियाँ अरुण कुमार जायसवाल खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय , ए डी ओ पंचायत राकेश दीक्षित व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन कर किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय नें कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा डी बी टी के माध्यम से छात्रों के अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये की धनराशि प्रेषण किया गया है। जिससे छात्रों को यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता मोजा,व बैग क्रय करना है। ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल ने कहा की आपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों में सरकार द्वारा काम कराया जा रहा है। जिसमे कमरों में टाइलीकरण,बाउंड्रीवाल,शौचालय, आदि का काम हो रहा है। जिससे नौनिहालों को सुंदर व स्वच्छ वातावरण मिल सके।सभी प्रधानाध्यापक विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान से मिलकर मॉडल विद्यालय बनाने का प्रयास करे। वही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास से शिक्षा को बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए ।हम सभी के प्रयास की देन है कि परिषदीय विद्यालय में शिक्षा का स्तर बढ़ा है।शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वरा समाज मे परिवर्तन लाया जासकता है। वरिष्ठ ए आर पी मनोज गुप्ता मिशन प्रेरणा के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला निपुण भारत भारत कार्यक्रम अंतर्गत बुनियादी शिक्षा,साक्षरता औऱ संख्यात्मक ज्ञान प्रदान करना है और शारदा मिशन के अंतर्गत आऊट आफ स्कूल बच्चों का नामांकन उपस्थिति के दायित्व व कार्य जिसके लिए अभीभावकों को जागरूक करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, बीरेंद्र सिंह यादव फ़ैयाज़ अहमद, अखिलेश श्रीवास्तव, अमरेन्द्र पांडेय, ओमप्रकाश यादव,प्रेमशंकर मिश्रा,अमरनाथ दुबे,रामनरेश मिश्रा, कालिन्दी पांडेय,, मनोज गुप्ता, चमन यादव, सुरेंद्र कुमार,अवधेश प्रताप यादव ,नवाज़ अहमद,,भगौती मिश्र, तस्लीम आरिफ,कौशिल्या देवी, दिब्या गौरी सिंह, बदरूँनिशा, सुभाष सिंह, फिरोज़ुद्दीन,राकेश जायसवाल,लक्ष्मीकांत त्रिपाठी,प्रवीण सिंह,,राजेश पांडेय,देवेंद्र कुमार गौतम, रघुवर यादव,शुभम यादव,रितेश पांडेय, कृष्णा यादव, अभिषेक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मथेला व संचालन आत्मप्रकाश पांडेय द्वारा किया गया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button