वाराणसी के मालवीय सभागार में हुए कवि महाकुंभ में चंदौली के विजय गुप्ता समेत कई लोग हुए सम्मानित

वाराणसी: चंदौली,पीडीडीयूनगर के फिल्म निर्माता, नाट्य रंगकर्मियों एवं समाजसेवी को वैश्विक हिन्दी महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विजयानन्द के अध्यक्षता में, राष्ट्रीय हिन्दी परिषद् के काशी प्रान्त अध्यक्ष प्रोफेसर हरिप्रसाद अधिकारी के प्रमुख संयोजन में, काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलसचिव कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के कार्यक्रम संयोजन/संचालन में प्रयागराज के पूर्व जिला जज एवं अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार डॉ. चन्द्रभाल सुकुमार – मुख्य अतिथि,मिसेज इण्डिया मधु यादव – अतिविशिष्ट अतिथि ने काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलाधिपति कवि सुखमंगल सिंह मंगल के संरक्षण में, डॉ. राम अवतार पाण्डेय एडवोकेट एवं श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, नन्दलालमणि त्रिपाठी के स्वागत संरक्षण में वाराणसी महानगर के राम कटोरा,काशी सेवा समिति महामना मालवीय सभागार में नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता, फिल्म एलबम कलाकार हेलेन, फिल्म निर्माता संजय शर्मा, समाजसेवी प्रिंस जायसवाल को भेंट किया विशेष मानद सम्मान , अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह आदि भेंट किया गया। मिसेज इण्डिया ने कहा कि आचार, विचार, संस्कार को गौरवान्वित करने, हिन्दी, हिन्दुस्तान को संपूर्ण संसार में स्थापित करने के लिए हम सबको सदैव तत्पर रहने की आवश्यकता है।