शिक्षा

सीपीएस परशुरामपुर प्रांगण में 76 गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चंदौली, परशुरामपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीपीएस परशुरामपुर प्रांगण में 76 गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर सत्यम वर्मा और मुख्य अतिथि सरदे आलम ,खालिफ खान और स्कूल की प्रधानाचार्या विभा सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरदे आलम (रिटायर सब इंस्पेक्टर चंद्रखा से) विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहम्मद खालिफ़ खान की (रिटायर आर्मी) एडवोकेट रंजीत सिंह (आईटीआई विद्यालय के प्रबंधक) परशुरामपुर से आमंत्रित हुए। इस कार्यक्रम में बहुत सारे बच्चे प्रतिभागी थे जिसमें भारत माता को समर्पित नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें हमारे स्कूल के सीएमडी सर जी का आगमन हुआ और प्रोत्साहित कर 76 वा गणतंत्र दिवस के महत्व को बताएं और हमें गणतंत्र का गठन किस प्रकार हुआ उसकी हमें जानकारी दी खेल में जीते बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल भी वितरण किया गया और सारे बच्चों का उत्साह बढ़ा इस कार्यक्रम का संचालन स्कूल के कोऑर्डिनेटर रवि सर किया गया और इस कार्यक्रम का धन्यवाद समापन स्कूल की प्रधानाचार्य विभा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button