सेंट्रल पब्लिक स्कूल धूस खास प्रांगण में 76 वें गणतंत्र दिवस मनाया गया

चंदौली, घूसखास: गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल धूस खास प्रांगण में 76 वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन वंशलोचन मिश्रा और मुख्य अतिथि प्रिन्स जयसवाल , (प्रदेश प्रभारी )राकेश तिवारी (मंडल अध्यक्ष ), दिनेश उपाध्याय ,(गौ मंडल महामंत्री )मिथिलेश मिश्रा, (पत्रकार )संजीव कुमार (प्रभारी प्रतिनिधि),शादाब अरशद ( मंडल प्रवक़्ता और स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीति गुप्ता मैम द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में बहुत सारे बच्चे प्रतिभागी थे जिसमें भारत माता को समर्पित नृत्य प्रस्तुत किया और,खेल में जीते बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल भी वितरण किया गया और सारे बच्चों का उत्साह बढ़ा।
इस कार्यक्रम का संचालन स्कूल के कोऑर्डिनेट अजीत यादव द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम का धन्यवाद समापन स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति गुप्ता द्वारा किया गया जिसमे सभी टीचर उपस्थिति रहकर इस कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग दिए।