मनोरंजन

माउंट बीकन स्कूल का वार्षिकोत्सव हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न

चंदौली:कैथापुर,पीडीडीयू:पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कैथापुर स्थित माउंट बिकन इंग्लिश स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामबाबू यादव अपर सत्र न्यायाधीश (एससी/एसटी)चंदौली के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय के विभिन्न छात्र एवं छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य,ड्रामा, योग इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तो वेलकम डांस से अतिथियों का स्वागत किया गया इसके बाद शिव तांडव, मै निकली गाड़ी लेकर, कर हर मैदान फतेह तू,बुद्धू सा मन है डांस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी।

सेव वाटर,सेव गर्ल चाइल्ड,आई ओपनिंग ड्रामा कार्यक्रम के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया तो वहीं अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता के तहत योग परफॉर्मेंस बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया जबकि संस्कार से जुड़े छात्र एवं शिष्य के बीच संबंध को एकलव्य व भरतनाट्यम तथा स्टूडेंट टीचर के बीच संबंधों को ड्रामा के द्वारा बताया गया वहीं मोबाइल थीम पर आधारित एक थीम ने लोगों को बताया कि किस प्रकार से लोग मोबाइल के गिरफ्त में आकर कमजोर हो रहे हैं।

इस दौरान गुरुवर मनीष सिंह,चंदेश्वर जायसवाल,जिला पंचायत सदस्य संजय पांडे, एडवोकेट डिंपल सिंह,अजय तिवारी, हिमांशु,कुंज बिहारी, अखिलेश मिश्रा,संदीप शुक्ला, सुजीत पांडे,दीपक दुबे, नितेश मिश्रा,आशुतोष मिश्रा,सोनू सिंह, धनंजय सिंह,राहुल पाठक,पुष्पा अग्निहोत्री,पूजा जगोटा,प्रियंका तिवारी, निधि तिवारी,भारती यादव इत्यादि अतिथि के रूप में उपस्थित रही। नूपुर श्रीवास्तव,आशुतोष मिश्रा,सुजीत चटर्जी,आकांक्षा उपाध्याय,रोहन,सोनी केसरी, पूजा पांडे,तरन्नुम,शालिनी जायसवाल, दीपशिखा इत्यादि विद्यालय के शिक्षक व स्टाफ रहे उपस्थित।

विभिन्न प्रकार के खेल स्पर्धा में विजेता छात्राओं को विद्यालय के प्रिंसिपल जेम्स लवी तथा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नन्दजी ने मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।  अतिथियों का स्वागत विद्यालय का प्रबंधक दुर्गेश पाण्डेय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राजन पाण्डेय ने की।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button