नाट्य रंगकर्मी विजय गुप्ता को गाजीपुर काव्य महाकुंभ में मिला काव्य महाकुंभ स्मृति सम्मान -2025

पीडीडीयू,चंदौली: चन्दौली जिला अंतर्गत पीडीडीयू. नगर निवासी चंदौली निवासी चन्दौली रंग महोत्सव बहुभाषीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर का नाट्य, रंग, कला, साहित्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को जोड़कर वरिष्ठ एवं बाल सभी क्षेत्रों से जुड़े लोगों को निरंतर प्रोत्साहित करने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता को मिशन जामवंत से हनुमानजी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह के प्रमुख संयोजन में अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के संस्थापक कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के संयोजन संचालन, साहित्य चेतना समाज गाजीपुर के संस्थापक कवि अमरनाथ तिवारी अमर के अध्यक्षता में औषधि पण्डित रंगबहादुर सिंह मुख्य अतिथि के गरिमामयी उपस्थिति में
नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता को अतिविशिष्ट गाजीपुर काव्य महाकुंभ स्मृति सम्मान -2025 भेंट करके सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान से प्रफुल्लित पीडीडीयू.नगर मुगलसराय चंदौली के प्रख्यात समाजसेवी सदानंद दूबे, रतन लाल श्रीवास्तव, डा. आनन्द श्रीवास्तव, प्रिंस जायसवाल डॉ.संजय शर्मा गार्ड, फैयाज अहमद पत्रकार, राकेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रहरी, निक्की गुप्ता, अनीता कुशवाहा सहित अनेकों लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।