सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप के नन्हे-मुन्नों बच्चे अपने टीचर्स के साथ “किड्स नॉलेज ट्रिप” पर

चंदौली,यूपी: रविवार का दिन सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप (चंधासी, परशुरामपुर, साहुपुरी, घूसखास उतरौत)के नन्हे-मुन्नों के लिए किसी खूबसूरत सपने जैसा था। नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चे अपने टीचर्स के साथ “किड्स नॉलेज ट्रिप” पर निकले। यह सफर महज एक यात्रा नहीं, बल्कि सीखने, समझने और ढेर सारी मस्ती करने का बेहतरीन मौका था।
सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने बताया कि इस ट्रिप की शुरुआत इस्लामपुर की मस्जिद से, जहाँ बच्चों ने नमाज़ और इस्लाम धर्म की अद्भुत शिक्षाओं को जाना। शांत माहौल में उनके नन्हे सवालों के जवाब बड़े सलीके से दिए गए। इसके बाद यूरोपियन कॉलोनी के चर्च की बारी आई। वहाँ प्रार्थना की सुरीली आवाज और सजीव चर्च का दृश्य बच्चों के लिए किसी कहानी से कम नहीं था।
फिर वे पहुँचे जीटी रोड के गुरुद्वारा साहिब। सरदार मेहर सिंह जी ने सिख धर्म की शिक्षाएँ बेहद प्यार से समझाईं। अरदास के दौरान बच्चों ने जिस तरह हाथ जोड़कर ध्यान लगाया, वह मन मोह लेने वाला था। इसी बीच रामनगर का प्राचीन दुर्गा माता मंदिर भी उनकी यात्रा का हिस्सा बना, जहाँ देवी दुर्गा की महिमा और मंदिर का इतिहास उन्हें सिखाया गया।
जब बच्चे मुगलसराय पुलिस स्टेशन पहुँचे तो उनकी आँखों में जिज्ञासा चमक रही थी। इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने उन्हें पुलिस की जिम्मेदारियों और कानून व्यवस्था के बारे में बताया। लॉकअप देखकर बच्चों के चेहरे पर हैरानी के साथ हल्की मुस्कान भी थी। इसके बाद, फायर स्टेशन की यात्रा ने बच्चों को सुरक्षा और फायर फाइटिंग के रोमांचक तरीके सिखाए।
पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज में बच्चों ने लड़ाकू विमान को देखा। उस विमान को करीब से समझने का मौका पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहाँ उन्हें विमान की तकनीक और उसके उपयोग के बारे में इतनी रोचक जानकारी दी गई कि वे मंत्रमुग्ध हो गए।यात्रा के अंतिम पड़ाव पर बच्चे पड़ाव स्थित दीनदयाल पार्क में पहुँचे। हरे-भरे पेड़ों और खुली हवा के बीच बच्चों ने अपनी पूरी ऊर्जा के साथ खेल-कूद किया। पार्क में दौड़ते, हँसते, और एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए बच्चों ने इस दिन को अपने जीवन का खास हिस्सा बना लिया।