मनोरंजन

सेंट्रल पब्लिक स्कूल चंधासी ब्रांच में कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह

चंदौली,चंधासी: सेंट्रल पब्लिक स्कूल चंधासी ब्रांच में कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह एक अनूठा और अविस्मरणीय पल बनकर उभरा। इस दिन को और भी ख़ास बनाने के लिए कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने स्वागत समारोह का इन्आम किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। प्रोग्राम में मुख्तलिफ़ सांस्कृतिक तसव्वुरात ने माहौल को रंगीन बना दिया, और विद्यार्थियों की तालीम और हुनर ने सभी को दिल से मोहब्बत कर दी।

इस खास मौके पर सी.पी.एस के सीएमडी आदरणीय डॉ. विनय कुमार वर्मा सरजी का तशरीफ़ लाना हुआ, जिनकी मौजुदगी ने इस प्रोग्राम को और भी बेशुमार इज़्ज़त दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा, “हर काम को मुकम्मल तरीक़े से करो, वक़्त की अहमियत को समझो और ज़िंदगी में कामयाबी के लिए पूरी तवज्जो से मेहनत करो।” उन्होंने और कहा, “प्यारे बच्चों, नई सोच और तजुर्बे के साथ अपने इन्कलाब की तरफ़ बढ़ो, हार और निराशा से बचकर अपना रास्ता बनाए रखो और कामयाबी के सबसे बुलंद मन्सिल तक पहुँचो।”

इस मोके पर सीपीएस चंधासी ब्रांच की प्रधानाचार्या विधु श्रीवास्तव,साहुपूरी ब्रांच की प्रधानाचार्या सपना पाण्डेय और धूंसखास की प्रधानाचार्या प्रिति गुप्ता ने भी अपनी हाज़री से प्रोग्राम को सुसज्जित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी दुआओं से नवाज़ा और उन्हें हमेशा कामयाबी की ओर बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दीं।

शिक्षकों में रमेश,अजय वर्मा,बैजनाथ चटर्जी,कुमार नन्दजी,इलियास अहमद, शुभम सिंह, शशांक राठौड़,संदीप,अमित यादव, कोऑर्डिनेटर अली हसन अली और एओ पवन गुप्ता की मौजूदगी ने इस प्रोग्राम को और भी अहम बना दिया। उनके तआरुफ़ और दुआओं ने इस इवेंट को और भी ख़ास बना दिया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button