मनोरंजन

ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों का फेयरवेल में अनोखी पहल देखने को मिली प्राकृतिक सौंदर्य के बीच

चंदौली,पीडीडीयू: जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर अलीनगर सकलडीहा मोड़ स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों के फेयरवेल की एक अनोखी पहल देखने को मिली। प्रायः देखा जाता है की फेयरवेल क्लास 10th या 12th बोर्ड के बच्चों को फेयरवेल उसी शिक्षा संस्थान में दी जाती है जहां वह पढ़ते हैं लेकिन ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों को राजदरी देवदरी जल प्रताप स्थल ले जाकर प्राकृतिक सौंदर्य के बीच दी गई जहां विद्यार्थियों ने अपनी विद्यालय के यूनिफॉर्म में ही प्रतिभाग़ किया तथा उस प्राकृतिक झरने व पहाड़ी इलाकों में उनके विदाई समारोह का आयोजन हुआ।

इस दौरान कुछ बच्चों के द्वारा एक दूसरे के चरित्र चित्रण किया गया तो किसी ने गाना सुना कर मनोरंजन किया तत्पश्चात इस पहाड़ी क्षेत्र में एकसाथ बैठकर सभी ने खाने का लुफ्त उठाया।

विद्यालय के चेयरमैन कृष्ण मोहन गुप्ता ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को काफी खुशी मिली इस प्रकार के वातावरण में उपस्थित होकर तथा सभी बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी।इस दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल अनिल मौर्य,वाइस प्रिंसिपल प्रकाश मंडल के अलावा सुनीता,सुजेन, मंजू,जानकी, नवीन,आनंद,निहोरी,हिमांशु, अंकित, सनी,धीरज,पूजा, विशाल इत्यादि विद्यालय के शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button