कम्पोजिट विद्यालय, चुरिया (क्षेत्र-लार) के होनहार छात्रों ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा

चूरीया,: विनय सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि इस गाँव चुरिया के कंपोजिट विद्यालय को इस आशा के साथ गोद लिया था कि जहाँ से मेरी यात्रा शुरू हुई, वहीं से नए सपनों और उम्मीदों की राह भी निकले। आज गर्व की बात है कि जो बीज कभी एक छोटे से प्रयास के रूप में बोया था, वह अब एक सशक्त वृक्ष बनकर फल देने लगा है।
कम्पोजिट विद्यालय, चुरिया (क्षेत्र-लार) के होनहार छात्रों ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा 2025-26 में शानदार सफलता हासिल की है—
जिसमें गुंजन सिंह – 59वीं रैंक, आदित्य मद्धेशिया – 85वीं रैंक, रोहित निषाद – 99वीं रैंक,सूरज निषाद – 148वीं रैंक हासिल किया।
यह उपलब्धि न केवल छात्रों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि उनके अभिभावकों और विद्यालय परिवार के समर्पण का भी प्रमाण है। मैं इन सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे निरंतर सफलता की नई ऊँचाइयाँ छूते रहें।शिक्षा ही वह प्रकाश है, जो अंधकार को मिटाकर उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाता है।इस दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल, शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।