सेंट्रल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रायोगिक सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

चंदौली,साहुपुरी/उतरौत: सेंट्रल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रयोगशाला में विभिन्न रसायन विज्ञान (Chemistry) प्रयोगों को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न रासायनिक अभिक्रियाओं (Chemical Reactions) और कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) से जुड़े महत्व को करीब से समझा।
छात्रों ने स्वयं प्रयोग कर सीखने का अनुभव प्राप्त किया, जिससे उनकी वैज्ञानिक समझ और तार्किक क्षमता विकसित हुई। सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विज्ञान की रोचक दुनिया को समझा।
विद्यालय के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने कहा कि छात्रों के लिए समय समय पर हम बनेंगे वैज्ञानिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें से चयनित छात्रों के नाम को रिसर्च सेंटर जैसे संस्थानों में भेजे जाएंगे।
यह विज्ञान प्रायोगिक छात्र सत्र प्रयोग विद्यालय एवं प्रबंधन समिति के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।इस दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल, शिक्षक उपस्थित रहे।