शिक्षा

श्री साईं पब्लिक स्कूल में विश्व महिला दिवस पर गोष्ठी आयोजित

चंदौली,पीडीडीयू: कैलाशपुरी स्थित श्री साईं पब्लिक स्कूल परिसर में विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें चार महिलाओं को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर प्रज्ञा शालिग्राम ने कहा कि पूरा विश्व महिलाओं की शक्ति को अब स्वीकार करने लगा है और स्थिति तो यह हो गई है कि पुरुष महिलाओं के हर प्रगति में सहयोग करता हुआ नजर आता है। सामाजिक कार्यकर्तृ विनीता अग्रहरि ने कहा कि पुरुषों के सहयोग के बगैर नारी शक्ति अधूरी होती है। इसीलिए भारतीय दर्शन में अर्धनारीश्वर का कॉन्सेप्ट दिया गया।

इस अवसर पर चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर प्रज्ञा शालिग्राम, सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में विनीता अग्रहरि, समाज में अग्रणी भूमिका निभाने व गीत संगीत के लिए नित्या उपाध्याय एवं शिक्षा के क्षेत्र में रीता यादव को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वाइस प्रिंसिपल सीमा पांडेय एवं कार्यक्रम का संचालन रिद्धि तिवारी ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय के सात शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया गया जिनमें सीमा पांडेय चंदा यादव ,रिद्धि तिवारी,पुष्पा जायसवाल, सरिता सिंह, रीता श्रीवास्तव एवं प्रिया शर्मा प्रमुख थीं ।आए हुए समस्त अतिथियों एवं शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक डॉ अनिल यादव ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकुमार जायसवाल अमित यादव गिरीश कुमार प्रवीण कुमार अजीत विश्वकर्मा, दीक्षा यादव शमा जैदी रिंकी सिंह शगुन सिंह साजन यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button