मनोरंजन
श्री राम सत्संग मण्डल ने खेला फूलो के पंखड़ियों के साथ होली

चंदौली,डीडीयू नगर: रंगभरी एकादशी के पूर्व संख्या पर नगर के शंकट मोचन के प्रांगण में श्री राम सत्संग मण्डल के तत्वाधान में फूलो के पंखड़ियों के साथ होली खेला गया। जिसमें संस्था के लोगो ने भक्तिमय के साथ हिस्सा लिया और एक दूसरे को गले मिलकर रंगभरी एकादशी का बधाईयॉ दिये।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण करते किया गया। इस मौके पर अशोक गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, मनोज यादव, बसंत भारुका, राजू अग्रवाल, रंजन शाह, चन्द्र प्रकाश शर्मा, भरत अग्रहरी, नन्दलाला गुप्ता, डॉ. रवि विष्णो, विजय विश्वास, कृष्णकान्त गुप्ता, नीरज गुप्ता, जिन्दू जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहें।