मनोरंजन
फागुनी बयार के संग सेंट्रल पब्लिक स्कूल चन्धासी में होली-फगुआ गीत समारोह

चंदौली,चंधासी: फागुनी बयार के संग जब सेंट्रल पब्लिक स्कूल, चन्धासी ब्रांच के प्रांगण में होली-फगुआ गीत समारोह का रंग बरसा तो मानो समूचा वातावरण सुर और रसधार में भीग उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ शांतिस्वरूप दुबे ने राम जी आए अयोध्या का गायन कर भक्तिमय होली का माहौल बनाया तो विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने भी होली के चुटकुले से होली के रंग बिखेरे तो छात्राओं ने गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी।

तत्पश्चात विद्यालय के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने होली के महत्व को पुरानी परंपराओं व आज के होली के बीच के डोर को कविता के माध्यम से उपस्थित लोगों को समझाया तथा होली की गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं तथा प्रिंसिपल विद्यु श्रीवास्तव उपस्थित रही जबकि मंच संचालन सज्जाद अली ने किया।



