सेंट्रल पब्लिक स्कूल साहूपूरी,परशुरामपुर,घूसखास ब्रांच में होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

चंदौली, पीडीडीयू: सेंट्रल पब्लिक स्कूल साहूपूरी,परशुरामपुर, घूसखास ब्रांच में होली महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
सीपीएस स्कूल साहुपुरी ब्रांच में अतिथि के रूप में विमला श्रीवास्तव, रेनू शुक्ला,लक्ष्मी देवी,साधना शुक्ला,मनोरमा, मीना देवी पहुंची जिन्होंने होली महोत्सव के कार्यक्रम में बच्चों बच्चों संग होली से संबंधित गीत गाई तो छात्रों द्वारा नृत्य,कविता से उपस्थित अतिथियों का भी होली – गीत गाकर चार चांद लगा दिए। उनके गाए गए गीतों से हवा में अबीर-गुलाल की तरह उमंगे बिखर गई बच्चे भी उल्लास कर साथ हो लिए तालियां बजी पूरा माहौल जैसे होली के रंग में रंग गया।
सीपीएस परशुरामपुर ब्रांच में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें होली फागुन गीत समारोह बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया और बहुत सारे रंगारंग नृत्य भी प्रस्तुत किए गए । इस कार्यक्रम में फूलों की होली रंगों की होली और मसाने की होली का प्रदर्शन बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया।मुख्य अतिथि के रूप संतोष पाठक भजन गायक, विशिष्ठ अतिथि सुशील यादव, रंजीत कुमार सिंह उपस्थित हुए।स्कूल के प्रबंधक सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने भिन्न-भिन्न प्रकार के होली की गीत गाकर सभी टीचर्स और बच्चों को होली की बधाई दी।
सीपीएस स्कूल घूसखास में भी बच्चों व शिक्षकों ने अपने-अपने होली गीत तथा कवितायों से विद्यालय कैम्पस को होलीमय वातावरण से रंग दिया। विद्यालय के सभी ब्रांच के प्रिंसिपल/इंचार्ज सपना पाण्डेय,विभा सिंह, प्रीति गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत की जबकि सेंट्रल पब्लिक स्कूल ऑफ ग्रुप के सीएमडी डॉ विनय कुमार ने आए हुए अतिथियों व छात्र-छात्राओं को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।