शिक्षा

परीक्षा परिणाम हुआ घोषित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में, छात्रों में खुशी

चंदौली,पीडीडीयू:।अलीनगर(सकलडीहा रोड) स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।इस दौरान पेरेंट्स ओरियंटेशन कभी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विद्यालय के चेयरपर्सन कृष्ण मोहन गुप्ता ने मां सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया पेरेंट्स ओरिएंटेशन सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती पुष्पा अग्निहोत्री असिस्टेंट मैनेजर अशोका पब्लिकेशन ने उपस्थित अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति क्या दायित्व एक जागरूक अभिभावक का होता है उसको बताया और समय के साथ परिवर्तन जरूरी है और बच्चों को कंफर्ट जोन से बाहर निकाल कर ग्राउंड लेवल पर उन पर ध्यान देना ऐसे विषयों पर अभाव का ध्यान आकर्षित कराया और नई शिक्षा नीति के तहत आगामी सत्र में पठन-पाठन को लेकर के चर्चा किया।

इस दौरान कक्षा नर्सरी से लेकर 8 तक के सभी अव्वल छात्रों को प्रत्येक कक्षा से प्रथम,द्वितीय और तृतीय छात्रों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार वितरण समारोह में प्रत्येक कक्षा से बेस्ट डिसिप्लिन अवार्ड, बेस्ट नीटनेस यूनिफॉर्मिटी अवार्ड,हाइएस्ट अटेंडेंस अवार्ड,मोस्ट रिस्पांसिबल पैरेंट्स अवार्ड और कैप्टन अवार्ड देकर छात्रों और उनके अभिभावकों को यह सभी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।वही विद्यालय के प्रबंधक उर्मिला गुप्ता ने सभी अव्वल छात्रों को ढेरों बधाई और शुभकामनाएं दी और इसके लिए श्रेय उनके अभिभावक और शिक्षकों को दिया और बताया की कक्षा 1 से 8 तक के छात्र जो कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं उनकी अगले वर्ष की फीस में 50% की छूट दी जाएगी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अनिल मौर्य ने कहा आज का दिन बच्चों और उनके भाव के लिए विशेष है पूरे 1 वर्ष मेहनत का परिणाम प्रत्येक अभिभावक को उनके बच्चों के लिए होता है और कहा कि जो छात्र अव्वल आए हैं उन्हें भी बधाई और शुभकामनाएं जो छात्र किन्हीं कारणों से सर्वोच्च स्थान नहीं पा सके हैं वह अगले वर्ष के लिए मेहनत करें एक न एक दिन मेहनत रंग लाएगी।

वही विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रकाश मंडल ने कहा कि आज इस आधुनिक परिवेश में बच्चे को इंटरनेट की दुनिया में मकड़ मकर जाल में फंसते जा रहे है।इसलिए प्रत्येक अभिभावक नजर अपने बच्चों के ऊपर होनी चाहिए नहीं तो आजकल इंटरनेट जितना लाभकारी है उतना ही हानिकारक भी है इसलिए बच्चों को सही और गलत का चयन करना उन्हें अवश्य बताएं। इस दौरान राहुल राज,सन्नी शर्मा,संजय कुमार,धीरज कुमार,विशाल राज,नवीन भूषण, निहोरी यादव,आनंद तिवारी,हिमांशु विश्वकर्मा,करन शुक्ला,विजय शर्मा,अंकित कुमारतापसी मंडल जानकी,बंदना शर्मा,रीना देवी, सुजैन मैगडीलिया,सीमा शर्मा,सुनीता सोरेन,प्रीति शर्मा,दीपशिखा भास्कर,मंजू पाठक,दीपिका शर्मा, आकांक्षा श्रीवास्तव, नमृता तिवारी,संतप्यारी देवी,पूजा चौरसिया, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमंत विश्वकर्मा ने किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button