मद्धेशिया समाज के होली मिलन समारोह में महिला समिति का पद प्रभार बंटा

वाराणासी,यूपी: बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल वाराणासी के तरफ से आयोजित पारिवारिक होली रंगोत्सव स्थानीय मुकिमगंज स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर में अबीर गुलाल और फूलों के पंखुड़ियों से सम्पन्न हुआ। समारोह में पधारें महिलाओं एवं पुरुषों ने एक दूसरे रंग गुलाल लगा कर होली शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ वयोवृद्ध शीला कान्दू और गणेश गुप्ता द्वारा सर्वप्रथम कुल देवता बाबा गणिनाथ जी के पूजन अर्चन के उपरांत होली का कार्यक्रम आरम्भ हुआ।
महिला समिति के लिए अध्यक्ष – मधु गुप्ता, महामन्त्री – संगीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष – बेबी गुप्ता तथा उपाध्यक्ष मीरा गुप्ता एवं प्रीति गुप्ता को पद एवं गोपनीयता का शपथ शीला कान्दू ने दिलाया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता तथा स्वागत मनीष गुप्ता एवं धन्यवाद जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने दिया। उपस्थित दिलीप दादू, मनोज मद्धेशिया, रंजीत गुप्ता, विशाल गुप्ता, लोकेश शाह, शैलेंद्र गुप्ता, रीता गुप्ता, अन्नपूर्णा गुप्ता, अनिता गुप्ता इत्यादि की उपस्थिति रही।