चैती छठ के इस पावन अवसर पर बलुआ घाट पर आस्था दिखी

चंदौली,चहनियां: लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ बलुआ स्थित पवित्र पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर मनाया गया। शुक्रवार की सुबह सूर्य देव को सैकड़ों व्रती महिलाओं ने विधिपूर्वक उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया । ढोल-नगाड़ों और बैंड बाजे के साथ श्रद्धालु घाट पर पहुँचे । छठ के पारंपरिक गीतों की गूंज से गंगा किनारे भक्तिमय वातावरण रहे ।
व्रती महिलाओं ने सूर्य देव की स्तुति करते हुए अपने परिवार की सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और संतान सुख की कामना की । पुरुष श्रद्धालु भी पूरे आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाते नजर आए। उन्होंने न सिर्फ घाट पर पूजन सामग्रियों की व्यवस्था में सहयोग किया बल्कि व्रती महिलाओं की सेवा में भी पीछे नहीं रहे। सामूहिक सहयोग और सामाजिक समरसता की मिसाल पेश करते हुए स्थानीय युवकों और सामाजिक संगठनों ने व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने में अहम योगदान दिया। प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। गंगा घाट पर पुलिस बल, होमगार्ड, सिविल डिफेंस कर्मी और प्राइवेट गोताखोरों की तैनाती की गई थी ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों गंगा सेवक घाट पर पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे। उन्होंने साफ-सफाई, रौशनी और व्रतियों की सहायता में भरपूर भूमिका निभाई। चैती छठ के इस पावन अवसर पर बलुआ घाट पर आस्था दिखी गयी ।