सीओ ने मुजफ्फरनगर मंडी श्री बालाजी मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (नई मंडी) रूपाली राव एव॔ प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र ने आगामी 12 अप्रैल को श्री बालाजी मंदिर भरतिया कॉलोनी से निकाली जाने वाली श्री बालाजी जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल होने वाले डीजे और झांकियों को लेकर बैठक का आयोजन किया। नई मंडी थाने पर आयोजित बालाजी जन्मोत्सव शोभा यात्रा के प्रबंधन को लेकर आयोजित बैठक में सीओ नई मन्डी रूपाली राव ने शोभा यात्रा में शामिल होने वाले विभिन्न डीजे एवं झांकियों का साईज निर्धारित मानक के अनुरूप ही रखने के निर्देश दिए
जिससे शोभायात्रा में शामिल कोई झांकी अथवा डीजे मार्ग में बिजली के तारों और बिजली के खम्बो के बीच में नही फंसे। श्री बालाजी जन्मोत्सव समारोह की शोभायात्रा में सुव्यवस्था के चलते डीजे की आठ फुट चौडाई व दस फुट ऊंचाई के निर्देश दिये गए हैं। इस दौरान श्री बालाजी धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिशंकर तायल उद्यमी समाजसेवी भीमसैन कंसल, अम्बरीश सिंघल इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।