महर्षि कश्यप की जयंती पर निकली शोभा यात्रा,मंत्री कपिल ने किया माल्यार्पण

मुजफ्फरनगर: महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर मुज़फ्फरनगर के शामली रोड स्थित कश्यप चौक पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ नगर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया।
मंत्री कपिल देव ने भगवान महर्षि कश्यपजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि हम सब मिलकर महर्षि कश्यप जी के दिखाए मार्ग पर चलें, उनके आदर्शों को अपनाएं, और सामाजिक रूप से समरस, सशक्त और उन्नत भारत के निर्माण में अपना योगदान दें, जहाँ प्रत्येक नागरिक को समान अवसर, सम्मान और अधिकार प्राप्त हो। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, नवीन कश्यप, राधेश्याम कश्यप, महेश कश्यप, नरेश कश्यप, देवी राम कश्यप, अशोक कुमार कश्यप, जय भगवान कश्यप, राम चरण कश्यप, महेश कश्यप, सुरेंद्र कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप इत्यादि उपस्थित रहे।